ग़दर 2 फिल्म कहानी | Gadar 2 Movie Story

ग़दर 2 फिल्म रिव्यु | Gadar 2 Movie Review

फिल्म का नामगदर 2: द कथा कंटिन्यूज
स्टार कास्टसनी देओल
अमीषा पटेल
उत्कर्ष शर्मा
सिमरत कौर
गौरव चोपड़ा
मनीष वाधवा
लेखकशक्तिमान तलवार
निर्देशकअनिल शर्मा और कमल मुकुट
निर्माताअनिल शर्मा
रिलीज़ डेट11 अगस्त 2023
लागत60 करोड़
कुल कारोबार691 करोड़
रनिंग टाइम170 मिनट
निर्माण कंपनियांज़ी स्टूडियोज़
अनिल शर्मा प्रोडक्शन
एम एम मूवीज

ग़दर 2 मूवी कहानी | Story Of Gadar 2

ग़दर 2 मूवी, ग़दर: एक प्रेमकथा मूवी की अगली कड़ी है। फिल्म की कहानी में तारा सिंह (सनी देओल) अपने बेटे चरणजीत “जीते” (उत्कर्ष शर्मा) को घर वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं और पूरी पाकिस्तानी सेना से लड़ कर अपने बेटे को, उनकी गिरफ्त से बचा कर वापस हिंदुस्तान ले आते हैं।

1947 में सेट की गयी अपनी पहली क़िस्त में तारा सिंह (सिख ट्रक ड्राइवर) को सकीना (मुस्लिम लड़की) से प्यार हो जाता है और वह दोनों इस खूनी विभाजन की हिंसा के बीच शादी कर लेते हैं और दोनों का एक बेटा भी होता है जिसका नाम चरणजीत “जीते” होता है। सकीना, जो कि पाकिस्तान के मेयर अशरफ अली की बेटी होती है, को बाद में असरफ अली धोखे से पाकिस्तान ले जाते हैं। जिसे तारा सिंह पूरी पाकिस्तानी सेना से लड़ कर वापस हिंदुस्तान ले आते हैं।

Gadar 2

The Katha Continues….

ग़दर फिल्म की दूसरी क़िस्त की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गयी है जिसमे पाकिस्तान का नया मेयर मलिक, तारा सिंह से उसके द्वारा मारे गए पाकिस्तानी जवानों की मोत और पाकिस्तान की बेज्जती का बदला लेना चाहता है। फिल्म की कहानी में मेयर मलिक भारत-पाकिस्तान के जवानों के बिच में हुई एक भिड़ंत के दौरान तारा सिंह को बंदी बना लेता है, जिसकी खबर सुन कर तारा सिंह का बेटा जीते, तारा सिंह को पाकिस्तान की जेल से बचा कर लाने की योजना बनाता है और गुप्त रूप से पाकिस्तान जाता है।

बाद में जीते को मुस्कान नाम की एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है, जिसकी सहायता से ही वह पाकिस्तान की जेल में अपने पिता तारा सिंह को बचाने के लिए चला जाता है। और बाद में वह खुद ही वहाँ फस जाता है। जिसे की तारा सिंह खुद जाकर उनकी कैद से बहार निकल लाते हैं।

यही से एक सस्पेंस शुरू होता है कि जब तारा सिंह खुद पाकिस्तान की कैद में है, तो वह कैसे अपने बेटे को वहाँ से बचा के वापस ले आते है। यह तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। मैं यहाँ फिल्म की पूरी कहानी बता कर आपका फिल्म देखने के एक्सपीरियन्स को ख़राब नहीं करना चाहता।

बाकी फिल्म देखने लायक है। फिल्म में सुन्नी देओल के हथोड़े वाला सीन बहुत ही जबरदस्त है। आपको यह फिल्म जरूर ही देखनी चाहिए। इस फिल्म में सुन्नी देओल और पाकिस्तानी आर्मी के बीच जबरदस्त एक्शन हुआ है।

फिल्म के रोल | Gadar 2 movie Cast

  • सनी देओल :- सनी देओल इसमें ट्रक ड्राइवर तारा सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। जो कि अपने बेटे के लिए इस बार भी पाकिस्तानी आर्मी से भिड़ते हुए नज़र आएंगे।
  • अमीषा पटेल :- अमीषा पटेल तारा सिंह की पत्नी तथा जीते की माँ सकीना की भूमिका में हैं। जो कि पाकिस्तानी मेयर अशरफ अली की बेटी हैं। जिन्हें फिल्म के पहले भाग में तारा सिंह पाकिस्तान से बचा कर वापस हिंदुस्तान लाये थे।
  • उत्कर्ष शर्मा :- उत्कर्ष शर्मा, तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत सिंह “जीते” की भूमिका में जज़र आएंगे, जो कि अब बड़े हो चुके हैं और अपने पिता तारा सिंह को पाकिस्तान की कैद से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान जायेंगे।
  • सिमरत कौर :- सिमरत कौर फिल्म में जीते की प्रेमिका मुस्कान की भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी।
  • गौरव चोपड़ा :- गौरव चोपड़ा इंडियन आर्मी कर्नल देवेंद्र रावत की भूमिका निभाएंगे।
  • मनीष वाधवा:- मनीष वाधवा पाकिस्तान आर्मी के जर्नल हामिद इक़बाल की भूमिका के रूप में नज़र आएंगे जो कि फिल्म के मुख्य विलन होंगे।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Gadar 2 Movie Box office Collection

फिल्म का बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। 691 करोड़ की कमाई करने के साथ-साथ ही फिल्म सुपर-डूपर हिट रही है। यह फिल्म 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।

Leave a Comment