कल्कि 2898 एडी (प्रोजेक्ट के) | Kalki 2898 AD Release Date (Project K) Prabhas Upcoming Movie

The World Is Waiting…
कल्कि 2898 एडी, फिल्म नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित, एक आगामी भारतीय महाकाव्य विज्ञान कथा फिल्म है। इसका निर्माण वैजयंती मूवीज के तहत सी. असवानी दत्त ने किया है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार शामिल हैं।
लंबे समय से “प्रोजेक्ट के” के रूप में प्रचलित भारतीय विज्ञान-कथा महाकाव्य का शीर्षक, एक टीज़र के साथ, चल रहे सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में “कल्कि 2898 एडी” के रूप में पहली बार सामने आया।
Kalki 2898 AD Movie Facts
- कल्कि 2898 एडी कथित तौर पर ₹600 करोड़ के अनुमानित बजट पर बनाई जा रही है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है।
- पहले इस फिल्म का नाम प्रोजेक्ट के रखा गया था जिसे अब बदलकर कल्कि 2898 AD कर दिया गया है।
- कल्कि 2898 AD, पहले 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी पर अभी इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोंड कर दिया गया है।
कल्कि 2898 एडी फिल्म, वर्ष 2898 की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
जब पाप अपने चरम पर होगा। धर्म का नाश हो जायेगा और लोगों का भगवान् से विश्वास उठ जायेगा। तब भगवान् विष्णु के दसवें और अंतिम अवतार, “कल्कि” का जन्म होगा और वह “कली पुरुष” का अंत करेंगे। जिससे मानव जाति के इतिहास के सबसे काले युग “कलयुग” का अंत होगा और एक नया “सतयुग” प्रारम्भ होगा।
इस फिल्म में बाहुबली फिल्म के सुपरस्टार प्रभास भगवान् कल्कि के रूप में नज़र आएंगे। जुलाई में रिलीज़ हुए फिल्म के टीज़र के हिसाब से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी अश्वत्थामा के रूप में नज़र आने वाले हैं। इसके साथ ही बाकी एक्टर्स का रोल अभी सामने नहीं आया है। उन सभी की भूमिकाएँ अभी रहस्य में ही छिपी हुई हैं।
अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन साहब के लुक को आप नीचे दी गयी इमेज में देख सकते हैं। कि कैसे उनके माथे पर लाल निशान है,मानो उनके माथे से खून बाह रहा हो। जैसा कि द्वापर युग में भगवान् श्री कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दिया था।

फिल्म के टीज़र के हिसाब से, इस फिल्म में, भगवान् कल्कि बने प्रभास रोबोट्स की सेना से अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे वर्ष 2898 तक लोग पानी की एक बून्द तक को तरस जायेंगे और कैसे मंदिर में भगवान् की मूर्ति तो होगी पर उनकी पूजा करने वाला कोई नहीं होगा, बस होगा तो चारों ओर दहशत भरा माहौल और चरों ओर अँधेरे के साथ एक ब्लैक रोबोटिक फाॅर्स, जिससे कल्कि का सामना होगा।
ट्रेलर में अमिताभ बच्चन को पत्तियों से बंधा हुआ लुक दिया गया है और उनके माथे पर एक लाल निशान जैसा कुछ चमकता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे पता चलता है कि उन्हें अश्वत्थामा का ही रोल दिया गया है। जो कि अपने पीप को छिपाने के लिए पट्टी पहने हुए है और उसके माथे से खून निकल रहा है।
महाभरत में श्री कृष्ण ने अश्वत्थामा से उसकी मणि छीन ली थी जो की उसकी माथे पर लगी हुई थी। और श्री कृष्ण ने अश्वत्थामा के शरीर से हमेशा पीप निकलते रहने और उसे कलियुग के अंत तक यूहीं पृथ्वी पर दर-दर भटकते रहने का श्राप दिया था।