पास्ता केक बनाने की विधि | Pasta Cake Recipe

Delicious Pasta Cake Recipe For Breakfast

Pasta Cake

आपने नार्मल केक तो बहुत खाया होगा पर क्या अपने कभी पास्ता केक खाया है अगर नहीं, तो चलिए देखते है पास्ता केक कैसे बनता है और खाने में कैसा लगता है।

सामग्री | Pasta Cake Ingredients

  • 2 कप पास्ता
  • पिज़्ज़ा सॉस
  • मोज़रेल्ला चीज़
  • 4 चीज़ स्लाइस
  • नमक
  • तेल

पास्ता केक बनाने की विधि | Pasta Cake Recipe

boiled pasta


सबसे पहले एक पेन लें। अब पेन में एक चुटकीभर नमक और थोड़ा-सा तेल (एक से दो बूँद) डालकर पानी को उबाल लें। अब पानी को अच्छे से उबलने दें। जब पानी में एक उबाल आ जाये तो उसके बाद पास्ता को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। जब पास्ता उबल जाये तो उसके पानी को एक बड़ी सी छलनी की सहायता से अलग कर दें। इसके बाद पास्ता को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।


जब तक हम एक दूसरा प्रोसेस करेंगे तब तक के लिए ओवन को 10 मिनट के लिए 250 डिग्री पर कन्वेक्शन मोड़ (दोनों रोड ऑन करके ) पर प्री-हीट होने के लिए छोड़ दें।

pasta cake


जब तक हमारे पास्ता ठन्डे हो रहे हैं, तब तक एक टिन लेकर उसमे पिज़्ज़ा सॉस को अच्छे से फैला दें। अब इसके बाद पिज़्ज़ा सॉस के ऊपर पास्ता को अच्छे से एक-एक कर के रख दें। अब पास्ता के ऊपर एक बार और पिज़्ज़ा सॉस को लगा दें, और थोड़ा-सा मोज़रेल्ला चीज़ फैलाकर उसके ऊपर चीज़ स्लाइस को रख दें। अब हमारा पास्ता केक बेक होने के लिए तैयार है।
अब इस केक टिन को प्री-हीट ओवन में 10 -15 मिनट के लिए बेक होने के लिए रख दें। बेक होने के बाद इसे निकाल लें । अब ये हमारा झटपट पास्ता केक बनकर तैयार है । ये केक हमने कैसे बनाया इसके लिए नीचे दी गई वीडियो को देखें ।

Leave a Comment